Last Updated: Sunday, March 2, 2014, 16:15
ज़ी मीडिया ब्यूरोकानपुर : आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने रविवार को कहा कि भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी यदि वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो उनके खिलाफ अरविंद केजरीवाल को खड़ा होना चाहिए। संजय सिंह ने कहा कि लोग चाहते हैं कि केजरीवाल लोकसभा का चुनाव नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ें।
कानपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा, `ऐसी चर्चा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। मोदी यदि वाराणसी से चुनाव लड़ते हैं तो लोग चाहते हैं कि केजरीवाल उनके खिलाफ यहां से खड़े हों।`
संजय सिंह ने कहा कि वह भी अपील करते हैं कि केजरीवाल चुनाव में मोदी के खिलाफ लड़ें। सिंह ने यह भी कहा कि केजरीवाल को लोकसभा चुनाव कहां से लड़ना है, इस पर हालांकि अंतिम फैसला उन्हीं को करना है।
ऐसी चर्चा है कि नरेंद्र मोदी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। वाराणसी की सीट भाजपा के पास है और मुरली मनोहर जोशी वहां से सांसद हैं। वैसे चर्चा यह भी है कि मोदी अपने प्रदेश गुजरात से चुनाव लड़ सकते हैं।
First Published: Sunday, March 2, 2014, 16:15