केजरीवाल से मोदी को खतरा नहीं : बीजेपी

केजरीवाल से मोदी को खतरा नहीं : बीजेपी

केजरीवाल से मोदी को खतरा नहीं : बीजेपी  नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को इस बात को खारिज कर दिया कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल से उनके उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को किसी तरह का खतरा है। जबकि आप ने कहा कि वह वाराणसी में अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार है। भाजपा के मीडिया समन्वयक हरीश खुराना ने यहां आईएएनएस से कहा कि हम केजरीवाल को गंभीरता से नहीं लेते। देश में मोदी की लहर है।

खुराना ने कहा कि केजरीवाल साबित हो चुके हैं कि वह अराजकतावादी हैं। दिल्ली में 49 दिनों का उनका शासन पूर्ण त्रासदी था और उनकी विश्वसनीयता समाप्त हो चुकी है। खुराना ने कहा कि उत्तर प्रदेश को छोड़ दीजिए, वह दिल्ली में भी कोई सीट नहीं जीत पाएंगे।

भाजपा की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब एक दिन पहले ही केजरीवाल ने बेंगलुरू में घोषणा की कि उनकी पार्टी चाहती है कि वह मोदी के खिलाफ वाराणसी में चुनाव लड़ें, लेकिन वह इस बारे में अंतिम निर्णय 23 मार्च को वाराणसी में आयोजित रैली में लेंगे।

आप के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि यद्यपि केजरीवाल का निर्णय एक सप्ताह बाद सामने आएगा, लेकिन पार्टी केजरीवाल बनाम मोदी की जंग के लिए पहले से तैयार है, ठीक उसी तरह से जिस तरह केजरीवाल ने शीला दीक्षित को दिल्ली विधानसभा चुनाव में पटखनी दी थी। पार्टी नेता ने कहा कि दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश और हरियाणा हमारी पार्टी के मजबूत गढ़ बन गए हैं। नेता ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा है। और क्यों नहीं हम जीत दर्ज कराने जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने रविवार को बेंगलुरू में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी के गुजरात के विकास के दावे को झूठा करार दिया, और कहा कि गुजरात में भ्रष्टाचार चरम पर है। केजरीवाल ने मोदी पर आरोप लगाया कि वह घोर पूंजीवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के उद्देश्य के साथ भाजपा ने मोदी को वाराणसी से उम्मीदवार बनाया है। भाजपा 2009 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में मात्र 10 सीटें जीत पाई थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 17, 2014, 13:58

comments powered by Disqus