Last Updated: Monday, May 26, 2014, 12:06
नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मानहानि के एक मामले में निचली अदालत द्वारा उन्हें जेल भेजे जाने के फैसले को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। केजरीवाल के वकीलों ने इस मामले को न्यायमूर्ति बी.डी. अहमद तथा न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल की खंडपीठ के समक्ष तुरंत सुनवाई के लिए रखा। लेकिन अदालत ने इस मामले को मंगलवार तक के लिए टाल दिया है। अब इस पर मंगलवार को सुनवाई होगी।
केजरीवाल छह जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नितिन गडकरी की ओर से दायर मानहानि के एक मामले में निजी मुचलका जमा करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद निचली अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया। वह फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 26, 2014, 12:06