मोदी के खिलाफ गुजरात से चुनाव लड़ें केजरीवाल: अमित शाह

मोदी के खिलाफ गुजरात से चुनाव लड़ें केजरीवाल: अमित शाह

मोदी के खिलाफ गुजरात से चुनाव लड़ें केजरीवाल: अमित शाहनई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल द्वारा गुजरात के विकास की बाबत सवाल उठाने के बीच नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी अमित शाह ने आज आम आदमी पार्टी (आप) के नेता को चुनौती देते हुए कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में विकास के मुद्दे पर गुजरात के मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं।

एक मीडिया समूह के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए शाह ने कहा कि यदि गुजरात में कोई विकास नहीं हुआ है तो केजरीवाल को गुजरात में मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहिए। बीजेपी नेता ने केजरीवाल के उन दावों की तरफ इशारा करते हुए यह बयान दिया, जिसमें वह कह रहे हैं कि राज्य में ऐसा कोई विकास नहीं हुआ है जैसा मोदी बता रहे हैं।

इसी कार्यक्रम में शिरकत कर रहे ‘आप’ के नेता मनीष सिसोदिया ने यह कहते हुए जवाब दिया कि वह चाहेंगे कि केजरीवाल गुजरात में मोदी के खिलाफ चुनावी अखाड़े में उतरें। सिसोदिया ने कहा कि अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला करना भाजपा का काम है क्योंकि पार्टी में अंदरूनी मतभेद की खबरें आ रही हैं। शाह ने कहा कि भाजपा संसदीय बोर्ड इस बात का फैसला करेगा कि मोदी को कहां से चुनाव लड़ना चाहिए।

गुजरात में मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का बचाव करते हुए शाह ने कहा कि ‘आप’ को कांग्रेस ने आगे किया है क्योंकि वह भाजपा से सीधा मुकाबला करने का जोखिम नहीं उठा सकती। सिसोदिया ने कहा कि उनकी पार्टी ने दो साल से ज्यादा कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ी है पर जब बदलाव का वक्त आया है तो भाजपा इस स्थिति को भुनाना चाहती है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि गुजरात कैबिनेट के कुछ मंत्रियों के खिलाफ गंभीर आरोप है। शाह ने यह कहते हुए पलटवार किया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कल ही अशोक चव्हाण से हाथ मिलाया जिन पर आदर्श घोटाले में शामिल होने का आरोप है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 8, 2014, 00:06

comments powered by Disqus