Last Updated: Thursday, December 26, 2013, 13:41

गाजियाबाद: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मनोनीत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि वह अपने ‘गुरू’ अन्ना हजारे को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में शनिवार को होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करेंगे।
केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अन्ना हजारे मेरे गुरू हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने के लिए फोन पर उनसे बात करूंगा। वहीं शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर हजारे ने अपने गांव रालेगण सिद्धि में कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है।
हजारे ने जब दोबारा यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अभी कुछ नहीं कह सकता। मेरी तबीयत ठीक नहीं है। गांधीवादी कार्यकर्ता ने दो दिन पहले कहा था कि उन्हें अभी तक शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिला है लेकिन निमंत्रण मिलने पर भी वह इसमें शामिल नहीं होंगे क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं है।
इससे पहले हजारे ने केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप पार्टी के दिल्ली में नयी सरकार के गठन के फैसले पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया था लेकिन कहा था कि जब उनके पूर्व शिष्य लोकायुक्त मुद्दे पर कार्रवाई करेंगे तब वह अपने विचार प्रकट करेंगे।
हजारे और केजरीवाल के रिश्तों में हाल में तब और तल्खी आ गयी जब हजारे ने अपने गांव में अपने उपवास स्थल से केजरीवाल की पार्टी के कार्यकर्ता गोपाल राय को निकल जाने को कहा। राय और पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह के बीच बहस होने से नाराज होकर हजारे ने ऐसा कहा था।सिंह ने हजारे का साथ छोड़कर राजनीतिक दल का गठन करने के लिए केजरीवाल और अन्य की आलोचना की थी। आप ने तत्काल राय को हजारे के उपवास स्थल से वापस बुला लिया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 26, 2013, 13:41