इस साल 22 शहरों में रोड शो करेगा केरल पर्यटन

इस साल 22 शहरों में रोड शो करेगा केरल पर्यटन

नई दिल्ली : केरल सरकार ने घरेलू पर्यटकों को अपने रमणीय पर्यटन स्थलों की ओर आकर्षित करने के लिए इस साल 22 शहरों में रोड-शो करने की तैयारी की है। केरल का पर्यटन विभाग पहली बार उत्तर भारत में चंडीगढ़ और लखनऊ में रोड-शो कर रहा है।

केरल टूरिज्म के निदेशक एस. हरिकिशोर ने यहां बताया, ‘घरेलू पर्यटकों को केरल आकर्षित करने के लिए इस साल हम 22 शहरों में रोड-शो कर रहे हैं। इसमें 8 टियर-1 शहर हैं, जबकि 14 टियर-2 शहर हैं। पहली बार हम चंडीगढ़ और लखनऊ में रोड-शो कर रहे हैं।’ उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने इस साल पर्यटन के लिए 207 करोड़ रुपये आवंटित किया है जिसमें 80 करोड़ रुपये ढांचागत विकास और 25 करोड़ रुपये मार्केटिंग के लिए है। पिछले साल राज्य सरकार ने 193 करोड़ रुपये पर्यटन के लिए आवंटित किया था।

केरल के पर्यटन विभाग द्वारा राजधानी में आज आयोजित रोड-शो में हरिकिशोर ने कहा कि सरकार मसाला मार्ग पर काम कर रही है ताकि 31 देशों को इस रूट से फिर से जोड़ा जा सके। 200 ईसापूर्व यह मसाला मार्ग अस्तित्व में था जिसके जरिए मसाले का व्यापार होता था। ब्लागरों के जरिए केरल का प्रचार करने के लिए पर्यटन विभाग ने केरल ब्लॉग एक्सप्रेस प्रतियोगिता शुरू की जिसमें लोकप्रिय ब्लागरों का चयन कर उन्हें 15 मार्च से केरल की सैर करने का मौका उपलब्ध कराया जाएगा।

वर्ष 2011 में 7.33 लाख विदेशी पर्यटक केरल आए, जबकि 2012 में यह संख्या बढ़कर 7.94 लाख पर पहुंच गई। वहीं दूसरी ओर, 2011 में 93.88 लाख घरेलू पर्यटकों ने केरल की सैर की थी और 2012 में यह संख्या बढ़कर 1.01 करोड़ पहुंच गई। वर्ष 2013 में केरल आए सैलानियों के आंकड़े जारी होना बाकी हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 12, 2014, 16:19

comments powered by Disqus