Last Updated: Saturday, October 5, 2013, 10:34
ज़ी मीडिया ब्यूरोश्रीनगर : कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आज 12वें दिन भी सेना का आतंकवादियों की घुसपैठ के खिलाफ अभियान जारी है। सेना ने आज घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम करते हुए चार आतंकवादियों को मार गिराया।
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘शालभाटी गांव से करीब 25 किमी दूर पश्चिम में केरन सेक्टर के फतह गली इलाके में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। अभियान में 4 आतंकवादी मारे गए।’ प्रवक्ता ने बताया कि घटनास्थल से छह एके रायफलें बरामद की गई हैं। इलाके में सैनिकों और आतंकवादियों के बीच रूक रूक कर गोलीबारी होती रही।
हथियार लिए हुए आतंकवादियों ने कश्मीर में 24 सितंबर को केरन सेक्टर से घुसपैठ की कोशिश की थी लेकिन सेना ने उनकी कोशिश नाकाम कर दी थी। इससे पहले सेना ने शुक्रवार को केरन सेक्टर में एलओसी से सटे गुजर्रतूर इलाके में तीन आतंकियों को मार गिराया था। ये आतंकी नियंत्रण रेखा को पार कर आए थे। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से तीन एके-47, भारी मात्रा में गोला-बारूद और वायरलेस सेट बरामद किया है।
मालूम हो कि शुक्रवार को नई दिल्ली में सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने इन बातों को खारिज किया था कि जम्मू कश्मीर के केरन सेक्टर में कारगिल जैसी स्थिति पैदा हो गयी है जहां पाकिस्तानी सेना के सहयोग से करीब 40 आतंकवादी सैनिकों से लड़ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि आतंकियों को जल्द ही खदेड़ दिया जाएगा। जनरल सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि आतंकवादियों ने नियंत्रण रेखा के करीब किसी भारतीय गांव पर कब्जा नहीं किया है। जबकि शाला भाटा गांव पर आतंकियों और पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन टीम (बैट) का कब्जा बरकरार है।
First Published: Saturday, October 5, 2013, 10:13