Last Updated: Sunday, November 24, 2013, 16:28
नई दिल्ली : ‘युनाइटेड नेशंस कनवेंशन अगेंस्ट करप्शन’ (यूएनसीएसी) के तहत अनिवार्य प्रतिबद्धता के तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की समीक्षा करने की योजना से संबंधित सरकार की प्रमुख फाइलों का ‘फिलहाल कोई अता-पता’ नहीं है। आरटीआई द्वारा मिले जवाब के अनुसार कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने कहा कि यूएनसीएसी से संबंधित फाइलों का पता नहीं है।
विभाग ने कहा, ‘यह सूचित किया जाता है कि कार्यान्वयन प्रकोष्ठ हाल ही में बनाया गया और सभी उचित फाइलों का संपूर्ण संग्रह एकत्र करने की प्रक्रिया चल रही है।’ डीओपीटी ने आरटीआई के जवाब में कहा, ‘आपकी ओर से किए गए आग्रह से संबंधित विषय से जुड़ी फाइलों का फिलहाल पता नहीं है। इनको ढूंढने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।’
उसने कहा, ‘जब संबंधित फाइलें उपलब्ध हो जाएंगी, तब आपके आवेदन का पूरा जवाब दिया जाएगा।’ डीओपीटी से आवेदन किया गया था कि वह संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन को लागू करने को लेकर स्व-आकलन करने की योजना से संबंधित फाइलें मुहैया कराए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 24, 2013, 16:28