Last Updated: Friday, December 20, 2013, 13:08

बैंगलुरू: देशज तकनीक पर आधारित आवाज से तेज रफ्तार से चलने वाले युद्धक विमान एलसीए-तेजस को आज प्रारंभिक संचालनात्मक मंजूरी (आईओसी 2) मिलेगी जिससे भारतीय वायुसेना स्क्वाड्रन में उसकी तैनाती की दिशा में वह एक कदम आगे बढ़ गया।
एकल इंजन वाले हल्के और अग्रिम पंक्ति रह कर अत्यंत चपलता से युद्ध लड़ने वाले एलसीए तेजस को एक समारोह में आईओसी 2 मिलेगा। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री एके एंटनी भी शिरकत करेंगे। इस अवसर पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने कहा कि एचएएल में उत्पादन सुविधा स्थापित की गई है ओर विमान की डिलीवरी 2014 से शुरू होने की उम्मीद है।
एचएएल अध्यक्ष डा. आर के त्यागी ने कहा कि हमारी योजना शुरू में प्रति वर्ष आठ विमान का उत्पादन करना होगा। भारतीय वायुसेना और रक्षामंत्रालय से सलाह मश्विरा कर उत्पादन दल प्रति वर्ष 16 करने की योजना भी है। बहरहाल, विमान को 2015 अंतिम संचालनात्मक मंजूरी पाने के लिए कई चरण पूरे करने होंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 20, 2013, 09:39