Last Updated: Thursday, October 31, 2013, 22:53
नई दिल्ली : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज अगले महीने एक सम्मेलन से अलग गुड़गांव में भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा कि एशिया यूरोप मीटिंग (एएसईएम) बैठक से अलग अजीज और खुर्शीद की एक मुलाकात कराने के बारे भारत को एक आग्रह हासिल हुआ है।
उन्होंने कहा कि खुर्शीद अन्य देशों के अपने समकक्षों से भी सम्मेलन के दौरान वार्ता करेंगे। सीमा पर घुसपैठ और संघर्ष विराम के निरंतर उल्लंघन से चिंतित भारत एशिया यूरोप मीटिंग (एएसईएम) के दौरान पाकिस्तान के सामने इन मुद्दों को उठा सकता है।
उल्लेखनीय है कि भारत ने बुधवार को सीमा पर पाकिस्तानी सेना के समर्थन से घुसपैठ के प्रयासों पर गंभीर चिंता प्रकट की थी। इस वर्ष की शुरुआत से अब तक 300 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं हो चुकी हैं। गौरतलब है कि रक्षा मंत्री ए.के.एंटनी ने बुधवार को पाकिस्तान के साथ लगी सीमा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन की बढ़ती घटना पर गंभीर चिंता प्रकट की थी। उन्होंने कहा था कि यह पाकिस्तानी सेना के मौन समर्थन के बगैर नहीं हो सकता।
एंटनी ने कहा था, `संघर्ष विराम के उल्लंघन जारी हैं, लेकिन इस साल असाधारण गतिविधि चल रही है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अचानक असाधारण तरीके से संघर्ष विराम के कई बार उल्लंघन हुए हैं, जो कि ज्यादा चिंता का विषय है।` उन्होंने कहा कि भारत, पाकिस्तान के साथ रिश्ता सुधारने की बात कहता आया है। उन्होंने सवाल किया, `अगर पाकिस्तान रिश्ते सुधारने को लेकर गंभीर है, तो घुसपैठ और संघर्ष विराम उल्लंघन में तेजी क्यों आ रही है?`
कुछ दिन पहले अपने रूस और चीन दौरे से लौटने के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं पर चिंता प्रकट की थी और कहा था कि यह सब तब हो रहा है जब न्यूयार्क में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ बैठक में सीमा पर शांति कायम करने पर सहमति बनी थी। एएसईएम में 51 सदस्य हैं। इनमें 49 देश और दो संगठन-यूरोपीय आयोग तथा आसियान शामिल हैं। अगला एएसईएम सम्मलेन 2014 में ब्रसेल्स में होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 31, 2013, 22:53