Last Updated: Friday, March 14, 2014, 22:25

नई दिल्ली : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयोग और उच्चतम न्यायालय की आलोचना करने को लेकर विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद पर निशाना साधते हुए कहा है कि खुर्शीद ने देश के दो सबसे सम्मानित संस्थाओं को विदेशी धरती पर बदनाम किया है।
मोदी ने कहा कि खुर्शीद का चुनाव आयोग और उच्चतम न्यायालय पर हमला संप्रग सरकार के तहत लोकतांत्रिक संस्थाओं की ‘बड़ी तबाही’ का हिस्सा है। उन्होंने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार की तरह किसी दूसरी ने सीबीआई एवं राज्यपाल के कार्यालयों का दुरूपयोग नहीं किया। इस सरकार ने कैग तथा चुनाव आयोग पर हमले किए।
वकीलों की एक बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि विदेश मंत्री का काम बाहर की दुनिया में देश का गौरव बढ़ाना है, लेकिन खुर्शीद ने लंदन में इन दोनों संस्थाओं की आलोचना करके इसके बिल्कुल उलट काम किया है।
गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह मंत्री पहले कानून मंत्री थे और इससे पहले वकील भी थे। वह किस तरह की बात करते हैं? वह कहते हैं कि तीन न्यायाधीश कैसे फैसला कर सकते हैं कि अपराधी चुनाव नहीं लड़ सकते। उन्होंने चुनाव आयोग के बारे में कहा कि तीन लोग कैसे फैसला कर सकते हैं कि राजनीतिक दलों को क्या कहना है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, March 14, 2014, 22:25