Last Updated: Wednesday, October 30, 2013, 18:45

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज यह कहते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लिया कि उन्होंने बीते 27 अक्तूबर को पटना में अपनी राजनीतिक रैली के आयोजन स्थल गांधी मैदान में बम धमाकों के बावजूद रैली की। खुर्शीद ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि धमाकों के बावजूद रैली करने से किसी का भी ख्याल न रखने का उनका असली चरित्र सामने आ गया है।
विदेश मंत्री ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘क्या उनकी (पीड़ितों की) जान की कोई कीमत नहीं थी जो उन्हें देखने आए थे। उन्होंने इतना भी नहीं कहा कि जो हुआ है उसका उन्हें बहुत दुख है। इस रैली में मोदी के बर्ताव को तो देखिए।’ उन्होंने कहा, ‘रैली में उनका बर्ताव सही नहीं था। उन्होंने किसी की परवाह नहीं की। यदि उन्होंने परवाह की होती तो उन्होंने कहा होता कि आज मेरे भाषण का दिन नहीं है। आज दो मिनट का मौन रखकर हम लोगों को जाना चाहिए।’
गौरतलब है कि 27 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में मोदी की हुंकार रैली से पहले मैदान और इसके आसपास के इलाकों में सात धमाके हुए। धमाकों में छह लोग मारे गए जबकि 82 अन्य जख्मी हो गए। खुर्शीद ने कहा कि मोदी किसी भी ऐसे शख्स से बात नहीं करते जो सवाल कर सकता हो और जो उनसे असहमत हो सकता हो। उन्होंने कहा, ‘वह लोगों से बात नहीं करते। वह लोगों पर बात करते हैं और किसी लोकतंत्र में यदि आप लोगों पर बात करते हैं तो उसे अच्छा नहीं कहा जा सकता। हम लोगों से बात करना चाहते हैं। राहुल गांधी अपने तरीके से लोगों से बात करने की कोशिश करते हैं।’
विदेश मंत्री ने कहा, ‘मोदी का स्टाइल यह है कि उन्होंने जो कह दिया वह अंतिम सत्य हो गया। किसी को भी उनसे सवाल करने का अधिकार नहीं है।’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खुर्शीद ने राजस्थान में एक रैली के दौरान राहुल द्वारा दिए गए उस बयान का भी बचाव किया जिसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई मुजफ्फरनगर में हुई सांप्रदायिक हिंसा के कुछ पीड़ितों से संपर्क कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 30, 2013, 18:45