Last Updated: Friday, October 25, 2013, 21:58
नई दिल्ली : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह राहुल गांधी के बयान पर हमला कर राजनीति के स्तर को नीचे गिरा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों को आतंकवाद के रास्ते पर चलने के लिए लुभा रहीं हैं।
एक न्यूज चैनल से बातचीत में खुर्शीद ने कांग्रेस उपाध्यक्ष के बयान का बचाव करते हुए कहा कि यह ‘खतरे की घंटी’ है और सावधानी से दिए गए किसी बयान पर हमला अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा, ‘मैं काफी आश्चर्यचकित और हताश हूं कि इतनी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ की गई सार्वजनिक घोषणा को भाजपा इस तरीके से लेती है।’
उन्होंने कहा, ‘यह अनुमोदन नहीं है। यह दुखद एवं गभीर घटनाओं पर आधारित खतरे की घंटी है। अगर लोग नहीं समझते हैं तो हमसे पूछिए। किसी निष्कर्ष पर सीधे मत पहुंच जाइए। इसे ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में देखे जाने की जरूरत है ताकि जो कहा जाए उसे आप समझ सकें।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, October 25, 2013, 21:58