Last Updated: Wednesday, February 26, 2014, 14:04

नई दिल्ली : नरेन्द्र मोदी को ‘नपंसुक’ कहे जाने पर केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की कड़ी आलोचना करते हुए भाजपा ने उनसे इस ‘निंदनीय’ बयान के लिए आज माफी मांगने को कहा।
भाजपा ने कहा, कांग्रेस और इसके नेता आगामी लोकसभा चुनाव में निश्चित हार से बौखला उठे हैं और इसके चलते वे ‘शिष्टाचार और तमीज सब भुला बैठे हैं।’ पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से जानना चाहा कि क्या वह उनकी पार्टी के नेताओं की ओर से दिए जा रहे ऐसे निम्न स्तरीय बयानों को उचित मानतीं हैं।
उन्होंने कहा, ‘एक केन्द्रीय मंत्री का यह बयान न केवल निंदनीय बल्कि शर्मनाक है। यह बयान ऐसे व्यक्ति ने दिया है जो देश का विदेश मंत्री है। यह गिरावट की हद है। मैं उनकी बौखलाहट समझ सकता हूं लेकिन मैं सोनिया गांधी से जानना चाहता हूं कि क्या वह ऐसी टिप्पणियों को ठीक समझती हैं।
मोदी के लिए खुर्शीद ने जिस भाषा का प्रयोग किया है उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेसी नेताओं की इस बौखलाहट का जनता माकूल जवाब देगी।’ भाजपा के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस के नेता कुंठाग्रस्त हो गए हैं.. उसके सभी वरिष्ठ नेता और मंत्री जान गए हैं कि चुनावों में उनका सफाया होने जा रहा है। और इस तरह के बयान उन्हें कहीं का नहीं छोड़ेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 26, 2014, 14:04