Last Updated: Wednesday, October 9, 2013, 08:54
नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने आज कहा कि हरेक बच्चा सार्वभौमिक, अहस्तांतरणीय और अविभाज्य अधिकारों का हकदार है। उन्होंने बच्चों के समान विकास के लिए एकीकृत और बहुआयामी रूख पर बल दिया।
स्विट्जरलैंड के जेनेवा में ‘बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा में संसद की भूमिका’ पर लोकतंत्र और मानवाधिकार पर थर्ड स्टैंडिंग कमेटी की परिचर्चा में भाग लेने वाली कुमार ने कहा कि भारत बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्व है, जहां दुनिया के सबसे ज्यादा बच्चे हैं। कुमार ने जेनेवा में अंतर संसदीय संघ की 129 वीं सभा में यह बात कही। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 9, 2013, 08:54