Last Updated: Thursday, March 6, 2014, 13:21

नई दिल्ली : आंध्रप्रदेश का विभाजन करके तेलंगाना बनाने के केंद्र के फैसले के खिलाफ आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरण रेड्डी आज उच्चतम न्यायालय पहुंचे।
पी सदाशिवम की अध्यक्षता वाली पीठ उनकी याचिका को दूसरी याचिकाओं के साथ सूचीबद्ध करने के लिए राजी हो गई। इन याचिकाओं पर कल सुनवाई होनी है। राज्य के विभाजन के खिलाफ दायर याचिकाओं पर कल सुनवाई होनी है।
शीर्ष अदालत ने पहले क्रमश: 7 फरवरी और 17 फरवरी को आंध्रप्रदेश के विभाजन के खिलाफ दायर याचिकाओं को यह कहकर खारिज कर दिया था कि विधेयक अभी तक संसद में पारित नहीं हुआ है। ऐसे में ये याचिकाएं ‘समय से पूर्व’ हैं।
संसद ने 20 फरवरी को आंध्रप्रदेश का विभाजन करके तेलंगाना के निर्माण को मंजूरी दे दी थी। अदालत ने 7 फरवरी को तेलंगाना विधेयक पेश किए जाने पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। 17 फरवरी को उसने आंध्र प्रदेश के विभाजन को चुनौती देने वाली दो याचिकाओं को खारिज कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 6, 2014, 13:21