Last Updated: Monday, December 30, 2013, 16:09
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : आम आदमी पार्टी नेता और जाने माने कवि कुमार विश्वास अमेठी चुनाव लड़ेंगे। कुमार ने नरेंद्र मोदी को भी अमेठी से चुनाव लड़ने की चुनौती दी। कुमार विश्वास ने कहा कि वह राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़ेंगे अगर हिम्मत है तो भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी यहां आकर चुनाव लड़ कर दिखाएं।
उन्होंने सीधे-सीधे भाजपा के बड़े नेता नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी को चुनौती दे डाली। इतना ही नहीं कुमार ने मोदी को वंशवाद के मामले में भी लपेटा। उन्होंने कहा, मोदी कांग्रेस पर वंशवाद का आरोप लगाते हैं, जबकि भाजपा में भी वंशवाद की परंपरा बरकरार है। कई शहजादे वंश परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। मोदी ने भाजपा में वंशवाद को खत्म करने के लिए क्या किया है? उन्होंने कहा, मैं मोदी जी से भी अपील करता हूं कि अपने भाषण में जिस शहजादे का नाम वह बार-बार लेते हैं, यदि सच में उन्हें वंशवाद से नफरत है तो उनके खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़ें।
कुमार ने कहा, कांग्रेस के फैसले 10 जनपद से होते हैं, भाजपा के फैसले नागपुर से होते हैं जबकि आम आदमी पार्टी का फैसला जनता लेती है।
हालांकि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने दल के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित आम आदमी पार्टी (आप) नेता कुमार विश्वास कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बीच राहुल के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में 27 दिसंबर को ‘आप’ की ‘झाडू संदेश यात्रा’ में शिरकत के लिए नहीं पहुंचे थे।
First Published: Sunday, December 29, 2013, 10:30