Last Updated: Wednesday, December 11, 2013, 22:34

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास चुनाव लड़ सकते हैं। आप ने नेता का लिए बिना बुधवार को इसका संकेत दिया। पार्टी नेता मनीष सिसौदिया ने बुधवार को एक जनसभा में कहा कि हमारे `युवा हृदय सम्राट` लोकसभा चुनाव में `युवराज` के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
उल्लेखनीय राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधितत्व करते हैं। कुमार विश्वास एक कवि हैं और आप के अच्छे वक्ताओं में गिने जाते हैं। आप के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए दोहराया कि दिल्ली में सरकार बनाने के लिए पार्टी न तो किसी दल का समर्थन करेगी और न ही किसी दल का समर्थन लेगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 11, 2013, 22:34