Last Updated: Monday, October 28, 2013, 16:12

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को इतिहास का कुछ पाठ पढाने का अनुरोध करते हुए कहा कि उनके पास ‘विचारों की कमी’ है और वह कांग्रेस के नारे चुराते हैं।
दिग्विजय सिंह ने कल सुषमा को नरेन्द्र मोदी की तुलना में प्रधानमंत्री पद का बेहतर उम्मीदवार बताया था । उन्होंने सुषमा को उनकी इस टिप्पणी के लिए भी धन्यवाद दिया कि वह भी यह समझती हैं कि दिग्विजय सिंह जी राहुल गांधी से बेहतर उम्मीदवार हैं ।
सिंह ने माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर अपनी टिप्पणी में कहा, ‘उस दिन मुझे कंप्लीमेंट देने के लिए सुषमा जी धन्यवाद, जब मैंने मोदी को एक अहंकारोन्मादी मनोरोगी झूठा कहा था । उन्हें इतिहास के कुछ पाठ पढ़ाइये ।’ मोदी के खिलाफ कड़ा प्रहार करते हुए कल सिंह ने इस बात पर आश्चर्य जताया था कि आखिर भाजपा अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में सुषमा जैसी बेहतर नेता को क्यों नहीं उतार सकती ।
सुषमा ने हालांकि तुरंत पलटवार करते हुए दिग्विजय को राहुल गांधी से बेहतर उम्मीदवार बता डाला । सुषमा ने कहा, ‘मैं भी समझती हूं कि दिग्विजय सिंह जी राहुल गांधी से बेहतर उम्मीदवार हैं ।’ मोदी के कड़े आलोचक दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके पास विचारों का अभाव है और उन्होंने कांग्रेस के नारे चुराये हैं । गौरतलब है कि मोदी ने कल पटना की अपनी रैली में गरीबी दूर करने की जोरदार वकालत की थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 28, 2013, 16:12