सिर पर बंदूक रखकर पूछेंगे, तो मोदी को चुनूंगा: केजरीवाल

सिर पर बंदूक रखकर पूछेंगे, तो मोदी को चुनूंगा: केजरीवाल

सिर पर बंदूक रखकर पूछेंगे, तो मोदी को चुनूंगा: केजरीवालज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मैं बहुत मजबूरी में ही नरेंद्र मोदी का समर्थन कर सकता हूं। मुंबई में फंड मैनेजरों और स्टॉक ब्रोकरों के साथ बातचीत में केजरीवाल ने एक सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि कहा कि अगर कोई मेरे सिर पर बंदूक रख दे , मैं तभी नरेंद्र मोदी का पीएम पद के लिए समर्थन कर सकता हूं।

गौर हो कि केजरीवा ने कल भी मोदी के खिलाफ हमला किया था और कहा था भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के पक्ष में देश में कहीं कोई ‘लहर’ नहीं है ।

केजरीवाल ने कहा था कि पिछले वर्ष से मैं सुन रहा हूं कि देश में मोदी की लहर है । मैं हरियाणा गया । मुझे वहां मोदी की कोई लहर नहीं दिखी । मैं यूपी गया । वहां भी ऐसा कुछ नहीं दिखा । आज मैं मुंबई आया हूं । यहां भी मुझे मोदी लहर नहीं दिखा ।’

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Thursday, March 13, 2014, 10:51

comments powered by Disqus