लालू यादव और शरद यादव एम्स में भर्ती

लालू यादव और शरद यादव एम्स में भर्ती

नई दिल्ली : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और जदयू के अध्यक्ष शरद यादव को शुक्रवार को एम्स में भर्ती कराया गया। दोनों नेताओं ने बेचैनी करने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया।

चिकित्सकों ने कहा कि लालू का रक्त चाप थोड़ा अधिक था, वहीं शरद यादव की ब्लड शूगर का स्तर बढ़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं का इलाज चल रहा है। करीब ढाई महीने तक जेल में रहने के बाद लालू को सोमवार को जमानत मिली थी और आज ही वह दिल्ली पहुंचे। चारा घोटाले में उन्हें पांच वर्ष कैद की सजा मिली हुई है। लालू यहां पहुंचते ही संवाददाताओं से बात करते वक्त असहज महसूस करने लगे।

उन्हें अपराह्न साढ़े तीन बजे एम्स ले जाया गया जहां कार्डियो थोरासिस सेंटर में उनकी जांच हुई। उनकी जांच कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि उनका रक्तचाप थोड़ा अधिक था, जिसपर लगातार नजर रखी जा रही है और वह निगरानी में हैं। जदयू के महासचिव जावेद रजा ने कहा कि शरद यादव को सुबह 11 बजे एम्स में भर्ती कराया गया। उन्होंने बेचैनी महसूस होने की शिकायत की थी और नियमित जांच में पता चला कि उनके रक्त शर्करा का स्तर बढ़ा हुआ है।

रजा ने कहा कि पिछले दो दिनों से यादव के रक्त शर्करा में उतार-चढ़ाव हो रहा था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का निर्णय किया गया। चिकित्सकों ने उन्हें निगरानी में रखा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 20, 2013, 20:50

comments powered by Disqus