नरेंद्र मोदी ने चाय नहीं खून बेचा है: लालू यादव

नरेंद्र मोदी ने चाय नहीं खून बेचा है: लालू यादव

नरेंद्र मोदी ने चाय नहीं खून बेचा है: लालू यादवज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। लालू ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी खून के सौदागर हैं। लालू ने कहा है कि मोदी कभी कुछ बोलता है, कभी कुछ।

लालू ने मोदी के खिलाफ तल्ख टिप्पणी की और कहा, `चाय तो मैंने बेची है, मेरी अब भी एक चाय की दुकान है। मोदी ने कहां चाय बेची है, वो कुछ भी बोलते रहते हैं। मोदी ने चाय नहीं खून बेचा है। नरेन्द्र मोदी खून और दंगों का सौदागर हैं।

उन्होंने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की जनता उन्‍हें अच्‍छा सबक सिखाएगी। हम मोदी को बिहार में अपनी जगह नहीं बनाने देंगे।` गौर हो कि यूपीए चेयरमैन सोनिया गांधी भी नरेंद्र मोदी को अपनी एक रैली में `मौत का सौदागर` कह चुकी हैं। जिसपर पर बीजेपी ने आपत्ति भी जताई थी। लालू की इस टिप्पणी पर किसी बीजेपी नेता की अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।



First Published: Wednesday, February 12, 2014, 16:16

comments powered by Disqus