अव्यवस्था फैलाने वाले मंत्रियों को PM क्यों नहीं करते बर्खास्त: आडवाणी

अव्यवस्था फैलाने वाले मंत्रियों को PM क्यों नहीं करते बर्खास्त: आडवाणी

अव्यवस्था फैलाने वाले मंत्रियों को PM क्यों नहीं करते बर्खास्त: आडवाणीनई दिल्ली : भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने संसद में अभूतपूर्व अशोभनीय कृत्य होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कड़ी आलोचना की और कहा कि वह इससे दुखी होने की बात तो करते हैं लेकिन आसन के समक्ष हंगामा करने वाले अपने मंत्रियों को बर्खास्त नहीं करते।

आडवाणी ने कहा, लोकसभा में एक सदस्य द्वारा मिर्च स्प्रे करने और एक अन्य द्वारा माइक तोड़ने की घटना पर प्रधानमंत्री यह तो कहते हैं कि इसे देख का उनका दिल दुखी है लेकिन वह कोई कार्रवाई नहीं करते। उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री को कोई यह बताने वाला भी चाहिए कि वह अपनी कैबिनेट के उन सदस्यों को बर्खास्त करें जो सदन में कागजात फाड़ते हैं और आसन के सामने आकर हंगामा करते हैं।

एक पुस्तक के लोकार्पण समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘कैबिनेट के सदस्य सदन के बीचोंबीच कूद आते हैं और कागजात फाड़ने जैसी गतिविधियों में शामिल होते हैं। इस पर भी वे मंत्री बने रहते हैं। शायद, उन्हें (सिंह को) यह बताने वाला भी कोई चाहिए कि ऐसा करने वाले सभी मंत्रियों को बर्खास्त किया जाए।’

आडवाणी ने कहा कि संप्रग शासन में भ्रष्टाचार और अर्थव्यवस्था के चौपट होने का उन्हें दुख है ही लेकिन इस बात का और भी दुख है कि सिंह के 10 साल के शासन में संसद जैसी संस्था को बहुत क्षति पंहुची। आडवाणी ने कहा कि संसद में घटी उक्त घटना के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका दिल बहुत दुखी है और हालात पर चर्चा के लिए उन सहित कई नेताओं को रात के खाने पर भी बुलाया। ‘लेकिन मैं कहता हूं कि आपका तो दिल दुखी है मगर संसद में जो कुछ देखा उससे मैं शर्मिन्दा महसूस कर रहा हूं।’

आम आदमी पार्टी और उसके नेता अरविंद केजरीवाल पर भी कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा हमारे यहां एक शासक है जो गर्व से कहता है ‘हां, मैं अराजकतावादी हूं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, February 14, 2014, 20:58

comments powered by Disqus