पिछले 5 साल प्रतिष्ठित संस्थाओं का सबसे अधिक हुआ क्षरण: भाजपा

पिछले 5 साल प्रतिष्ठित संस्थाओं का सबसे अधिक हुआ क्षरण: भाजपा

नई दिल्ली : भाजपा ने आज आरोप लगाया कि संप्रग के पिछले 5 साल के शासन में सीवीस, कैग, पीएसी और जेपीसी जैसी महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित संस्थानों का क्षरण किया गया तथा सीबीआई का राजनीतिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया गया।

15 वीं लोकसभा के अंतिम संसदीय सत्र का कल समापन होने के बाद संसद के दोनों सदनों में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और अरूण जेटली ने यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, इन 5 वर्षों में सबसे बड़ी चिंता यह उभर कर आई है कि देश के प्रमुख और प्रतिष्ठित संवैधानिक संस्थानों का क्षरण हुआ है, जो लोकतंत्र के लिए बहुत घातक है।

सुषमा ने कहा, एक-आध संस्था की बात होती तो मान भी लेते लेकिन इस सरकार की मानसिकता ही बन गई है संवैधानिक संस्थाओं का क्षरण करना और उन्हें ठीक तरीके से काम करने की इजाज़त नहीं देना। उन्होंने कहा, इस सरकार ने पीएसी तक में हुडदंग मचवाया और जेपीसी में अनैतिक तरीके से बहुमत दिखा कर उसकी रिपोर्ट सदन के पटल पर रखवाई। भाजपा नेता ने कहा कि सीवीसी के चयन में सरकार ने नेता प्रतिपक्ष की राय को दरकिनार कर दिया और इस मामले में उसे उच्चतम न्यायालय से मुंह की खानी पड़ी।

सरकार पर नाराजगी जताते हुए सुषमा ने कहा, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सीवीसी और कैग पर दबाव बनाने के लिए यह आरोप तक लगा डाला कि ये संस्थाएं सरकार के काम में बाधा बन रही हैं। संवैधानिक संस्थाओं के प्रति यह स्वस्थ सोच का द्योतक नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया कि सरकार में शामिल लोग चाहते हैं कि वे दोनों हाथ से लड्डू लूटें और कोई उनपर उंगली भी नहीं उठाए। सुषमा ने कहा, कुछ राजनीतिक दलों का समर्थन पाते रहने के लिए इस सरकार ने सीबीआई का कैसा इस्तेमाल किया, यह किसी से अब छिपा नहीं रहा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 22, 2014, 20:26

comments powered by Disqus