Last Updated: Friday, November 1, 2013, 22:57
ज़ी मीडिया ब्यूरोपुणे : सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर भी गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को बतौर प्रधानमंत्री देखना चाहती हैं। लता ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कहा कि सब चाहते हैं नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें। मेरी भी यही चाहत है।
नरेंद्र मोदी दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल का उद्घाटन करने पुणे पहुंचे थे। उद्घाटन के दौरान मंच पर बैठीं लता ने कहा, `जैसे आप चाहते हैं, वैसे मैं भी चाहती हूं कि नरेंद्र भाई देश के प्रधानमंत्री बनें। लता के इस बयान पर नरेंद्र मोदी ने कहा, `लता जी ने जो सम्मान दिया है इसके लिए मैं सदा उनका आभारी रहूंगा। लता जी का आशीर्वाद ही मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा है।` इस मौके पर लता मंगेशकर की छोटी बहन और मशहूर गायिका आशा भोसले भी मौजूद थीं।
गौरतलब है कि फिल्म इंडस्ट्री में लता मंगेशकर जैसी बड़ी हस्ती से अनुमोदन मिलना नरेंद्र मोदी के लिए बड़ी कामयाबी है। लता के बयान कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहा है कि लता मंगेशकर का राजनीति से कोई खास मतलब नहीं हैं। कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल के मुताबिक यह एक-दूसरे के तारीफ करने का तरीका भर था। अगर नरेंद्र मोदी की जगह कोई दूसरा नेता मंच पर होता तो वह उसकी भी तारीफ करतीं। वहीं एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, `नरेंद्र मोदी धनवान और औद्योगिक घरानों की पसंद हो सकते हैं। मोदी को गरीब, मजदूर और दबे-कुचले लोग पसंद नहीं करते।`
First Published: Friday, November 1, 2013, 22:57