Last Updated: Friday, October 4, 2013, 10:55
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : दागी विधायकों और सांसदों को बचाने वाले अध्यादेश को वापस लेने और इससे संबंधित विधेयक रद्द होने के बाद से कांग्रेस और भाजपा में इसका श्रेय लेने की होड़ मची हुई है। कांग्रेस लगातार ये कह रही है कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के चलते ही ये अध्यादेश वापस लिया गया। वहीं भाजपा की तरफ से मोर्चा संभालते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अपने ब्लॉग में सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए दागी अध्यादेश को वापस लेने का श्रेय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दिया है।
अपने ब्लॉग में आडवाणी ने लिखा है, `दागी अध्यादेश राहुल गांधी के चलते नहीं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की वजह से रद्द किया जा सका है। 26 सितंबर की शाम 5.30 बजे मैं, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिले थे। 45 मिनट की इस मुलाकात के बाद ही हमें ये लग गया था कि राष्ट्रपति दागी अध्यादेश के मामले में दखल देने वाले हैं।`
आडवाणी ने ब्लॉग में लिखा, `इसके कुछ ही देर बार खबरें आनी शुरू हो गईं कि राष्ट्रपति ने शिंदे, सिब्बल और कमलनाथ को तलब कर लिया है। मुझे लगता है तभी यूपीए सरकार के मंत्रियों को राष्ट्रपति के ऐतराज के बारे में बताया गया होगा। अगर राष्ट्रपति अध्यादेश वापस कर देते तो सरकार के लिए बड़ा झटका होता। मुझे लगता है तभी सोनिया गांधी ने दागी अध्यादेश की वजह से पार्टी को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए राहुल का इस्तेमाल करने के बारे में सोचा होगा।`
First Published: Friday, October 4, 2013, 10:55