Last Updated: Sunday, June 8, 2014, 15:32
नई दिल्ली : नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल के एक तिहाई सदस्य विधि डिग्री धारक हैं जबकि दो डाक्टर और नौ विभिन्न संकायों में स्नातक हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत 12 मंत्री स्नातकोत्तर डिग्री धारक हैं।
केंद्रीय मंत्रिमंडल में 15 विधि डिग्रीधारकों में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्तमंत्री अरूण जेटली, शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा और उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान शामिल हैं। मंत्रियों के हलफनामे के अनुसार, रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद भी विधि डिग्री धारक है।
स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्रियों में कपड़ा राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार, युवा एवं खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल और योजना मामलों के मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के पास भी विधि की डिग्री है।
राज्य मंत्रियों में भारी उद्योग एवं लोक उद्यम राज्य मंत्री पी. राधाकृष्णन, गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू, सड़क परिवहन राज्य मंत्री कृष्ण पाल ने विधि से स्नातक किया है। मोदी के मंत्रिमंडल में दो डॉक्टर हैं जिसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और कार्मिक, जन शिकायत एवं प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह शामिल हैं।
अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला प्राणी विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्रीधारक हैं और दर्शनशास्त्र में डाक्ट्रेट भी हैं। छोटे, कुटीर एवं मध्यम उद्यम मंत्री कलराज मिश्रा कला में स्नातकोत्तर डिग्री धारक हैं । वाणिज्य एवं उद्योग (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री निर्मला सीतारमण दर्शन शास्त्र में स्नातकोत्तर हैं जबकि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान कला में स्नातकोत्तर हैं। ग्रामीण विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा स्नातकोत्तर हैं।
कृषि राज्यमंत्री संजीव कुमार बालियान और विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह पीएचडी डिग्री धारक है जबकि आदिवासी मामलों के राज्य मंत्री मनसुखभाई धानजीभाई वासावा सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर डिग्री धारक हैं।
नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में नौ मंत्री स्नातक डिग्री धारक हैं जिनमें खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत, संस्कृति मंत्री श्रीपद यशो नाईक, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री निहालचंद, उपभोक्ता-खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री राव साहब दादाराव धनवे और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री सुदर्शन भगत शामिल हैं।
हलफनामे के मुताबिक, मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कामर्स में स्नातक (पार्ट-1) किया है जबकि खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसितरत कौर बादल और आदिवासी मामलों के मंत्री जुएल ओराम डिप्लोमा धारक हैं।
जल संसाधन मंत्री उमा भारती छठी कक्षा पास हैं जबकि महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी 10वीं कक्षा पास हैं। नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू 10वीं कक्षा पास हैं जबकि भारी उद्योग एवं लोक उद्यमिता मंत्री अनंत गीते 10वीं कक्षा पास हैं। खान मंत्री विष्णु देव साइ 11वीं कक्षा पास है जबकि नागर विमानन राज्य मंत्री जी एम. सिद्धेश्वर 10वीं कक्षा पास हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 8, 2014, 12:22