नेता प्रतिपक्ष: सोनिया-राहुल के नाम पर चर्चा तेज

नेता प्रतिपक्ष: सोनिया-राहुल के नाम पर चर्चा तेज

नई दिल्ली : लोकसभा के नए अध्यक्ष अगर नेता प्रतिपक्ष का पद कांग्रेस को देने पर सहमत हो जाते हैं तो सोनिया गांधी या राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने को लेकर कांग्रेस में चर्चा जोरों पर है।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने अपना नाम जाहिर नहीं करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष या उपाध्यक्ष इस पद पर नियुक्त होंगे।

यह टिप्पणी अहम है और इसका अर्थ है कि कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ सांसद कमलनाथ पार्टी के स्वीकार्य विकल्प नहीं हैं।

इन रिपोर्टों के बाद कि सोनिया और राहुल लोकसभा चुनावों में पार्टी की भारी हार के बाद इस पद को लेकर इच्छुक नहीं हैं, कमलनाथ के नाम की चर्चा हो रही है।

कमलनाथ की नियुक्ति पर आपत्ति जताने वालों की दलील है कि ऐसे किसी कदम का दक्षिणी राज्यों कर्नाटक और केरल के पार्टी सांसद विरोध कर सकते हैं जहां से खासी संख्या में पार्टी उम्मीदवार विजयी हुए हैं। वहीं कमलनाथ मध्य प्रदेश से जीत कर आए हैं और इस राज्य से सिर्फ दो सदस्य ही जीत पाए हैं।

पार्टी नेताओं का जोर है कि गांधी परिवार के अलावा किसी अन्य नाम पर सर्वसम्मति बना पाना कठिन होगा। कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष का पद मिल सकता है, अगर लोकसभाध्यक्ष नियमों को शिथिल करते हए पूरे संप्रग को एक समूह के रूप में मान्यता देते हैं। संप्रग के 56 सांसद हैं।

लोकसभा में कांग्रेस की 44 सीटें हैं और मुख्य विपक्षी दल के रूप में मान्यता के लिए किसी पार्टी को कम से कम 10 प्रतिशत सीटें (55) चाहिए। लोकसभा अध्यक्ष नियमों में शिथिल कर सकते हैं। ऐसी अटकलें भी हैं कि अन्नाद्रमुक और तृणमूल कांग्रेस इस पद पर दावा करने के लिए एक साथ आ सकती हैं। अन्नाद्रमुक के पास 37 सांसद हैं जबकि तृणमूल के पास 34 सदस्य हैं।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता पद के लिए गुलाम नबी आजाद, दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश के नामों पर चर्चा के बीच पार्टी प्रबंधक जोर दे रहे हैं कि इस संबंध में मनमोहन सिंह से सलाह मशविरा किया जाएगा। मनमोहन सिंह संप्रग दो के दौरान राज्यसभा में सदन के नेता थे।

दिलचस्प है कि कमलनाथ ‘‘प्रोटेम स्पीकर’’ हो सकते हैं क्योंकि वह नवनिर्वाचित सदस्यों में सबसे वरिष्ठ हैं। उनसे वरिष्ठ रहे दो सांसद कांग्रेस के मानिक राव गावित और माकपा के बासुदेव आचार्य इस बार चुनावों में हार गए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 20, 2014, 23:43

comments powered by Disqus