सुनंदा की मौत पर नेताओं, चर्चित शख्सियतों ने जताया शोक

सुनंदा की मौत पर नेताओं, चर्चित शख्सियतों ने जताया शोक

सुनंदा की मौत पर नेताओं, चर्चित शख्सियतों ने जताया शोकनई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और फिल्मकार करण जौहर सहित विभिन्न नेताओं और नामी गिरामी शख्सियतों ने सुनंदा पुष्कर की मौत पर शोक प्रकट किया है।

उमर ने ट्वीट किया, ‘सुनंदा थरूर के बारे में भयानक भयानक खबर आ रही है।’ केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा ‘सुनंदा के बारे में जानकर गहरे शोक में हूं। मेरे दोस्त और सहयोगी शशि थरूर और उनके परिजन को मेरी हार्दिक संवेदना।’

उनके कैबिनेट सहयोगी मिलिंद देवड़ा ने इसे चौंकाउ बताया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘बहुत-बहुत चौंकाउ और दुखद है। उनके परिजन को मेरी संवेदनाएं।’

अदाकारा शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने कहा कि सुनंदा की मौत के बारे में जानकर वह काफी दुखी हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘वह एक अच्छी महिला थी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’ करण जौहर ने सुनंदा की मौत को ‘त्रासद’ बताया है। अदाकारा दीया मिर्जा ने कहा कि वह काफी सकते में और दुखी है। उद्योगपति नवीन जिंदल और विजय माल्या ने भी अपना शोक प्रकट किया है।

आईपीएल और चैंपियन लीग टी 20 के संस्थापक ललित मोदी ने कहा, ‘सुनंदा के बारे में यह काफी चौंकाउ और दुखद समाचार है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 18, 2014, 00:33

comments powered by Disqus