Last Updated: Wednesday, February 5, 2014, 19:28

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसदों द्वारा तेलंगाना मुद्दे पर लोकसभा की कार्यवाही बाधित करने के कुछ ही घंटे बाद केन्द्रीय मंत्री वी नारायणसामी ने बुधवार को कहा कि राजनीतिक दलों के नेताओं का अपने सांसदों पर कोई नियंत्रण नहीं है।
नारायणसामी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि आसन के सामने आकर, नारेबाजी करना, सदन नहीं चलने देना। राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का अपने सांसदों पर कोई नियंत्रण नहीं है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है। जब कहा गया कि उनकी पार्टी के सांसद भी आसन के सामने आकर तेलंगाना मुद्दे पर विरोध दर्ज करा रहे थे तो नारायणसामी ने कहा कि मैं सामान्य तौर पर बात कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि देश की जनता से जुड़े किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए संसद एक मंच है।
नारायणसामी ने कहा कि नियम है। वे (सदस्य) नोटिस दे सकते हैं। सदन में वे कोई मुद्दा उठा सकते हैं। तेलंगाना और सीमांध्र के सांसदों ने दलगत राजनीति से उपर उठकर आज आसन के सामने आकर नारेबाजी की। इनमें सत्ताधारी कांग्रेस के सांसद भी थे। नारायणसामी ने कहा कि भ्रष्टाचार रोधी दो महत्वपूर्ण विधेयक आज लोकसभा में विचार और पारण के लिए सूचीबद्ध थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका क्योंकि सांसदों ने कार्यवाही बाधित की।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 5, 2014, 19:28