Last Updated: Sunday, November 10, 2013, 10:59
गुवाहाटी : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने विश्वास जताया है कि वाम दल आगामी लोकसभा चुनाव में पिछले बार के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य सरकार (64) ने कहा, ‘माकपा के, वर्ष 2014 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में पिछली बार के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है। इसका कोई कारण नहीं है कि हम पिछली बार के मुकाबले खराब प्रदर्शन करें।’ सरकार ने कहा कि वाम दल लोगों को सीधे प्रभावित करने वाले मुद्दे लगातार उठाते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वाम दलों की ताकत में गिरावट सिर्फ चुनावी परिप्रेक्ष्य में आई है, लेकिन लोगों की सोच में वाम दल अपनी जगह रखते हैं। पिछले चार कार्यकाल से लगातार त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद पर बरकरार माणिक सरकार ने लोकसभा चुनाव और चुनाव बाद स्थिति को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह कहना कठिन होगा कि आगे क्या होगा।
उन्होंने कहा, ‘समय बीतने दीजिए, इसके बाद हम कुछ कह सकेंगे।’ 64 वर्षीय माकपा नेता ने कहा, ‘चुनाव में जीत और हार कई कारकों पर निर्भर करती है। हमारे देश के चुनाव में जातिवाद और सांप्रदायिकता जैसे मुद्दे हावी होते हैं। इसके साथ ही धन, बल और मीडिया का भी इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में हमें इन शक्तियों का सामना करने में मुश्किल पेश आ रही है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 10, 2013, 10:59