Last Updated: Monday, June 9, 2014, 22:31
नई दिल्ली : वाम दल के एक सांसद ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ‘आधार परियोजना’ को रद्द करने का अनुरोध किया, जिसे संप्रग सरकार ने शुरू किया था।
भाकपा के राज्य सभा सदस्य एमपी अच्युतन ने इन खबरों के मद्देनजर यह मांग की है कि अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी एनएसए कथित तौर पर भारतीय नागकिरों का बायोमेट्रिक डेटा जुटा रहा है।
अच्चुतन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया है कि अमेरिका भारतीयों के बारे में बायोमेट्रिक सूचना के आदान प्रदान के लिए भारत के साथ हुए एक समझौते का इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने नयी सरकार से इन सूचनाओं की लीकेज की जांच का आदेश देने को कहा।
खबरों का हवाला देते हुए उन्होंने दावा किया कि भारत में एकत्र किए गए बायोमेट्रिक डेटा एनएसए को दिए गए हैं और यूआईडीएआई द्वारा आधार कार्ड के लिए एकत्र की गई ऐसी सूचना की सुरक्षा के बारे में व्यापक स्तर पर आशंका जताई जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 9, 2014, 22:31