Last Updated: Thursday, May 22, 2014, 00:08
नई दिल्ली : कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भावी प्रधानमंत्री और भाजपा नेता नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए आज कहा, ‘अगर नवाज शरीफ निमंत्रण स्वीकार करते हैं तो हम उम्मीद करते हैं कि नरेंद्र मोदी उन्हें चिकन बिरयानी परोसेंगे।’
थरूर की यह टिप्पणी स्पष्ट रूप से मोदी द्वारा पूर्व में कांग्रेस पर बोले गए हमले के संदर्भ में थी। मोदी ने एक रैली में आरोप लगाया था कि 2013 में पाकिस्तानी सेना द्वारा एक भारतीय जवान का सिर काटे जाने पर उठे विवाद के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की निजी यात्रा के दौरान उन्हें चिकन बिरयानी परोसी गयी थी।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सहित दक्षेस के शासनाध्यक्षों को 26 मई को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। थरूर ने बिरयानी ट्वीट के जरिए भले ही मोदी का उपहास किया हो लेकिन उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि वह भाजपा नेता के मैत्रीपूर्ण और समावेशी बयानों से प्रभावित हुए हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं नरेंद्र मोदी के मैत्रीपूर्ण और समावेशी बयानों से प्रभावित हुआ हूं। हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि वह अपने शब्दों पर कायम रहें और सभी भारतीयों के फायदे के लिए काम करें।’ यह रिपोर्ट लिखे जाने तक इसे 681 बार रिट्वीट किया गया और 415 बार इसे पसंद किया गया। पार्टी ब्रीफिंग में पार्टी के एक अन्य प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘हम नई सरकार और भावी प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 22, 2014, 00:08