मोबाइल एप्प के जरिए अब ताजा ट्रैफिक अपडेट

मोबाइल एप्प के जरिए अब ताजा ट्रैफिक अपडेट

नई दिल्ली : दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक नया मोबाइल एप्लीकेशन (एप्प) पेश किया जिसके जरिए ट्रैफिक की ताजातरीन जानकारी स्मार्टफोन पर ली जा सकेगी। इसके साथ ही टैक्सी व आटो किराये की गणना की जा सकेगी तथा काम नहीं कर रहे ट्रैफिक सिग्नलों की जानकारी दी जा सकेगी।

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के इस मोबाइल एप्प तथा अद्यतन वेबसाइट की शुरुआत यहां विज्ञान भवन में एक कार्य्रकम में की। इस अवसर पर जंग ने दिल्ली पुलिस के प्रयासों की सराहना की और इस पुलिस बल के साथ जुड़े होने पर गर्व जताया। उन्होंने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की पहलों की भी सराहना की।

ट्रैफिक पुलिस का यह नया मोबाइल एप्लीकेशन फिलहाल एंड्रायड फोन के लिए उलपब्ध है और इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह शीघ्र ही विंडोज व एप्पल स्टोर पर भी उपलब्ध होगा। यात्रियों से दुर्व्‍यवहार करने वाले टैक्सी, रेडियो या आटो के चालकों के खिलाफ भी इसके जरिए शिकायत की जा सकेंगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 9, 2014, 00:05

comments powered by Disqus