Last Updated: Wednesday, February 26, 2014, 10:34
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: राम विलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय दल की आज बैठक है। बैठक में वह एनडीए में शामिल होने को लेकर फैसला ले सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि लोक जन शक्ति पार्टी प्रमुख राम विलास पासवान आज नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।
गौर हो कि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और राजद के साथ सीटों के बंटवारे के समझौते में हो रही देर से चिंतित लोजपा ने चंद दिन पहले यह संकेत दिया था कि उसे 2002 के गुजरात दंगों के ‘दागी’ होने के बावजूद नरेन्द्र मोदी के साथ काम करने में कोई गुरेज नहीं है। बताया जा रहा है कि लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस भाजपा के साथ संभावित गठबंधन की वार्ता कर रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Wednesday, February 26, 2014, 10:34