Last Updated: Wednesday, March 19, 2014, 12:53

भोपाल: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के भोपाल संसदीय सीट से इस लोकसभा चुनाव को लड़ने की अटकलों को आज यहां उस समय बल मिला, जब सुबह-सबेरे लोगों को शहर में उनके स्वागत में लगे होर्डिंग नजर आए।
शहर में लगे इन होर्डिग्स में कहा गया है, ‘माननीय लालकृष्ण आडवाणीजी का भोपाल लोकसभा में स्वागत अभिनंदन’। इसमें यह भी लिखा है, ‘निवेदक- समस्त भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता जिला भोपाल’। ये होर्डिग्स शहर के वीआईपी रोड, बैरागढ़, टीटी नगर सहित अनेक इलाकों में सड़क किनारे लगाए गए हैं।
गौरतलब है कि अगले माह होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आडवाणी की उम्मीदवारी अब तक घोषित नहीं की गई है। गुजरात की गांधीनगर एवं मध्यप्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से उनके लड़ने की अटकलें तेज हैं। वह इस समय गांधीनगर लोकसभा सीट से सांसद हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 19, 2014, 12:53