आडवाणी ने कहा- बीजेपी 'वन मैन' पार्टी बन गई है

आडवाणी ने कहा- बीजेपी 'वन मैन' पार्टी बन गई है

आडवाणी ने कहा- बीजेपी 'वन मैन' पार्टी बन गई हैज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: बीजेपी `वन मैन शो` की विचारधारा से ना सिर्फ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बल्कि बीजेपी के दिग्गज नेता
लालकृष्ण आडवाणी भी इससे सहमत हैं। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की एक सभा में लालकृष्ण आडवाणी ने सीनियर नेताओं से कहा है कि पार्टी अब `वन मैन पार्टी` की दिशा में बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस आरोप से सहमत हैं कि पार्टी में एक नेता का प्रभुत्व है।

इस बैठक में मोदी, राजनाथ सिंह और आडवाणी के साथ पार्टी के चुनिंदा सीनियर नेता मौजूद थे। उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने को लेकर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हो रही थी और मोदी, आडवाणी की बगल में बैठे थे। तभी आडवाणी ने यह कहकर सबको चौंका दिया जो पार्टी के नेताओं के लिए असहज स्थिति हो गई।

गौर हो कि कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी बीजेपी को हमेशा वन मैन पार्टी कहते हैं। वन मैन पार्टी के तहत निशाना बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को बनाया जाता है और सियासी हलको में आलोचना यह होती है कि पार्टी सिर्फ मोदी पर ही केंद्रित होकर रह गई है।

First Published: Wednesday, March 5, 2014, 13:09

comments powered by Disqus