गांधीनगर सीट से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे लालकृष्‍ण आडवाणी

गांधीनगर सीट से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे लालकृष्‍ण आडवाणी

गांधीनगर सीट से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे लालकृष्‍ण आडवाणीज़ी मीडिया ब्‍यूरो

अहमदाबाद : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के गांधीनगर सीट से ही चुनावी मैदान में उतरेंगे। यह फैसला गुजरात बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक में मंगलवार को लिया गया।

गुजरात बीजेपी के प्रवक्‍ता विजय रुपानी ने बयान में कहा कि गांधीनगर सीट से आडवाणी जी का नाम तय किया गया है। बाकी सीटों को लेकर उन्‍होंने खुलासा करने से अभी इनकार किया। उनकी उम्‍मीदवारी का औपचारिक ऐलान बुधवार को किया जाएगा।

आडवाणी की उम्‍मीदवारी की घोषणा 19 मार्च को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद होगा। पहले आडवाणी के बड़ौदा और सूरत से लड़ने की उम्मीद जताई जा रही थी। वहीं, बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ना भले ही तय हो गया है, लेकिन उनके गुजरात की एक सीट से लड़ने पर अभी सस्‍पेंस बरकरार है। सूत्रों के मुताबिक मोदी वाराणसी के अलावा अहमदाबाद की दक्षिण पूर्व सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

गौर हो कि लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा की पहली सूची जारी होने के बाद लालकृष्ण आडवाणी ने अपनी वर्तमान सीट गांधीनगर से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। गांधीनगर से पांच बार से सांसद आडवाणी को इससे पहले पार्टी ने राज्यसभा सीट का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने उच्च सदन में जाने से इनकार करते हुए चुनावी राजनीति में ही बने रहने का फैसला किया था।

आडवाणी गांधीनगर सीट से 1991, 1998, 1999, 2004 और 2009 में लोकसभा चुनाव जीते थे। वर्ष 2009 में वह भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे और उन्होंने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुरेश पटेल को 1. 21 लाख मतों के अंतर से हराया था।

First Published: Tuesday, March 18, 2014, 09:59

comments powered by Disqus