लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

नई दिल्ली : तमिल मछुआरों की स्थिति और तेलंगाना राज्य के गठन के मुद्दे पर हुए हंगामे के कारण शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। पहले दोपहर तक सदन की कार्यवाही को स्थगित किया गया था। इसके बाद जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो आंध्र प्रदेश के विभाजन का विरोध कर रहे सांसदों ने नारेबाजी की और कार्यवाही में बाधा डाली।

श्रीलंकाई नौसेना द्वारा तमिल मछुआरों की गिरफ्तारी के खिलाफ एआईएडीएमके के सदस्यों ने भी सदन में हंगामा किया। इसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 7, 2014, 13:44

comments powered by Disqus