लोकसभा चुनाव: पंजाब में बीजेपी 3, शिअद 10 सीटों पर लड़ेगा चुनाव । Lok sabha elections: BJP in 3 seats and SAD will fight on 10 seats in Punjab

लोकसभा चुनाव: पंजाब में बीजेपी 3, शिअद 10 सीटों पर लड़ेगा चुनाव

होशियारपुर : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार को कहा कि अगले साल होने वाले आम चुनाव में वह पंजाब में तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उसका सहयोगी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगा।

दोनों पार्टियां इतनी ही सीटों पर पिछले संसदीय चुनाव में राज्य में चुनाव लड़ी थीं। दोनों पार्टियों का गठबंधन पंजाब में सत्ता में है। हालांकि, पंजाब भाजपा प्रमुख कमल शर्मा ने बताया कि पार्टी शिअद के साथ कुछ सीटों की अदला बदली करने पर विचार कर रही है।

उन्होंने बताया कि दोनों पार्टियां 2009 के चुनाव की तरह ही इस बार भी उतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ेगी। भाजपा ने तीन और शिअद ने 10 सीट पर चुनाव लड़ा था। उन्होंने कहा कि भाजपा कुछ सीटों की शिअद के साथ अदला बदली कर सकती है। शर्मा का बयान अमृतसर से तीन बार सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के प्रकाश सिंह बादल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के मद्देनजर खासा मायने रखता है।

सिद्धू ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए विकास कोष के मुद्दे पर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। फिलहाल, पंजाब से भाजपा का एक मात्र लोकसभा सांसद है और वह अमृतसर से सिद्धू हैं। दिल्ली में होने वाले आगामी चुनाव पर शर्मा ने कहा कि दोनों पार्टियां एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 8, 2013, 23:56

comments powered by Disqus