Last Updated: Wednesday, February 26, 2014, 08:34

गांधीनगर : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव एक ‘भव्य आयोजन’ होंगे जिन्हें केवल सीटों की संख्या के आधार पर नहीं बल्कि पार्टी नेताओं और मतदाताओं के बीच संपर्क के आधार पर लड़ा जाएगा।
मोदी ने यहां भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘अगले चुनाव भव्य आयोजन की तरह होंगे। देश डूब रहा है और हमें इसे बचाना है। ये चुनाव दुर्लभ से दुर्लभतम होंगे।’ उन्होंने कहा, ‘अनेक राजनीतिक पंडित चुनावों के नतीजों का विश्लेषण कर रहे हैं। लेकिन मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि अगले चुनाव गणित पर नहीं बल्कि केमिस्ट्री पर आधारित होंगे।’ उन्होंने कहा कि राजनीति में कभी पूर्ण विराम नहीं होता और किसी नेता को खारिज नहीं किया जा सकता।
मोदी गुजरात परिवर्तन पार्टी के भाजपा में विलय के मौके पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे। कुछ महीने पहले भाजपा से असंतुष्ट नेताओं ने ही पार्टी बनाई थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 26, 2014, 08:34