लंबे-चौड़े वादे में कांग्रेस का यकीन नहीं : राहुल गांधी

लंबे-चौड़े वादे में कांग्रेस का यकीन नहीं : राहुल गांधी

तांडा (हिप्र) : चुनावी मौसम में पूर्व सैन्यकर्मियों से संपर्क बनाते हुए राहुल गांधी ने आज रक्षा बलों और कांग्रेस के दर्शन को एक जैसा बताने की कोशिश करते हुए कहा कि सेना की तरह उनकी पार्टी भी किसी व्यक्ति को पीछे छोड़ने में यकीन नहीं रखती, चाहे वह कितना ही छोटा व्यक्ति क्यों न हो। उन्होंने कहा कि वह लंबे चौड़े वादे करने में यकीन नहीं रखते।

राहुल ने कहा, ‘सेना में आप नहीं पूछते कि किसी सैनिक या अधिकारी का क्या धर्म है या उसकी क्या जाति है। आपके लिए हर कोई भारतीय है। यह अपनापन का वही दर्शन है, जो कांग्रेस का है।’ राहुल ने उन्हें भरोसा दिलाया कि केंद्रीय वेतन आयोग में सशस्त्र बलों के प्रतिनिधित्व सहित उनकी मांगों को पूरा करने के लिए पूरे दिल से कोशिश की जाएगी।

पूर्व सैन्यकर्मियों के साथ उनकी यह तीसरी बातचीत थी। पूर्व सैन्यकर्मियों की संख्या 23 लाख है। हिमाचल प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में उनकी अच्छी खासी मौजूदगी है। मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा भी उन्हें रिझाने की कोशिश में लगी हुई है। हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह गाजियाबाद से पार्टी की टिकट पर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

राहुल कहा कि रक्षाकर्मियों से जुड़े मुद्दों को दिल से लिया जाएगा और पूर्व सैन्यकर्मियों की काफी समय से लंबित ‘समान पद, समान पेंशन’ की मांग को स्वीकार किया जाना ऐसा ही एक फैसला था। कांगड़ा के पास यहां आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व सैन्यकर्मियों के साथ बात करते हुए राहुल ने कहा कि उन्होंने यह वादा कभी नहीं किया था कि वह मांग स्वीकार हो जाएगी, बस इतना कहा था कि वह मांग स्वीकार कराने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।

कांग्रेस उपाध्यक्ष कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पूर्व सैन्यकर्मियों ने ‘समान पद, समान पेंशन’ की मांग पूरी करने के लिए की गई राहुल की कोशिशों को लेकर उनका शुक्रिया अदा किया।
बातचीत में मौजूद सेवानिवृत जनरल केएस जमवाल ने कहा कि यह पूर्व सैन्यकर्मियों और सशस्त्र बलों के लिए जरूरी है तथा इससे उनका मनोबल बढ़ा है। आप कहने और कर दिखाने वाले व्यक्ति हैं।’

राहुल ने कहा, ‘मैं आपके साथ हूं और आपकी चिंताएं साझा करता हूं। आप देश के लिए अपनी कुर्बानी देते हैं और मैं वह सब करूंगा जिससे आपकी मांग पूरी हो सके।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस विश्वसनीयता की राजनीति और लोगों के साथ काम करने में यकीन रखती है। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह देश में विचारधारा की लड़ाई है और हमारी विचारधारा सब को साथ लेकर चलने की है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 20, 2014, 23:31

comments powered by Disqus