Last Updated: Monday, February 3, 2014, 18:13

चेन्नई : गैर-कांग्रेसी और गैर-भाजपाई दलों को जोड़ने की मुहिम के तहत सोमवार को अन्नाद्रमुक और माकपा ने लोकसभा चुनावों के लिए तमिलनाडु में गठबंधन की घोषणा की।
अन्नाद्रमुक अध्यक्ष जयललिता ने माकपा नेता प्रकाश करात की मौजूदगी में यहां घोषणा की, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अन्नाद्रमुक और माकपा ने आगामी लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने के लिए गठबंधन करने का फैसला किया है। और हमें उम्मीद है कि यह गठजोड़ बहुत सफल होगा।’’ माकपा महासचिव ने कहा कि दोनों पार्टियों को भरोसा है कि तमिलनाडु में उनका गठजोड़ सफल होगा और देश में एक विकल्प देने में भी योगदान देगा।
करात ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह बात साफ है कि बड़ी संख्या में गैर-कांग्रेसी और गैर-भाजपाई दल हैं जिन्हें इस देश में व्यापक समर्थन और सहयोग प्राप्त है। आगामी चुनावों में यह झलकेगा।’’ जब उनसे पूछा गया कि उनका प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा, इस पर जयललिता और करात ने कहा कि इस समय इस तरह की चर्चा करना किसी भी दल के लिए निरर्थक है क्योंकि चुनाव के नतीजों के बाद ही यह सवाल खड़ा होगा।
अन्नाद्रमुक ने रविवार को भाकपा के साथ गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। तमिलनाडु में 2011 के विधानसभा चुनावों से वाम दल और अन्नाद्रमुक साथ हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 3, 2014, 18:13