Last Updated: Saturday, March 22, 2014, 00:27
नई दिल्ली : सुषमा स्वराज के विरोध के बावजूद भाजपा ने बीएसआर कांग्रेस प्रमुख बी. श्रीरामुलू को कर्नाटक के बेल्लारी (एसटी) से मैदान में उतारा है। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शुक्रवार को सातवीं सूची जारी की है।
पार्टी की तरफ से सूची जारी करते हुए भाजपा महासचिव थावरचंद गहलोत ने कहा कि मशहूर बॉलीवुड गायक बप्पी लाहिरी हाल में भाजपा में शामिल हुए थे और उन्हें पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। पत्रकार अश्विनी कुमार चोपड़ा ‘मिन्ना’ को हरियाणा में करनाल से उम्मीदवार बनाया गया है।
श्रीरामुलू बीएसआर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे जिसके वह प्रमुख थे। पार्टी का समर्थन बेल्लारी बंधु कर रहे हैं जो खनन घोटाले में घिरे हुए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह को टिकट देने से इंकार करते हुए पार्टी ने हाल में शामिल हुए कर्नल सोनाराम चौधरी को बाड़मेर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है। यहां से सिंह टिकट के इच्छुक थे।
पार्टी ने करौली-धौलपुर (सुरक्षित) से मनोज रजौरिया को और अजमेर से सांवरमल जाट को टिकट दिया है। असम के ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट (सुरक्षित) सीट से जोयराम एनलेंग जबकि जिला महासचिव भगवंत खुबा कर्नाटक के बीदर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा पूर्व सांसद सी. एच. विजय शंकर कर्नाटक के हासन से उम्मीदवार होंगे।
बोध सिंह भगत मध्यप्रदेश के बालाघाट से पार्टी उम्मीदवार हैं जबकि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एलए गणेशन तमिलनाडु के चेन्नई दक्षिण सीट से चुनावी ताल ठोकेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के एक अन्य सदस्य एस. गुरूमूर्ति नीलगिरी (एससी) सीट से चुनाव लड़ेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के एक अन्य सदस्य सी.पी. राधाकृष्णन कोयम्बटूर से चुनाव लड़ेंगे जबकि एच.राजा शिवगंगा से कार्ती चिदंबरम के खिलाफ भाजपा के उम्मीदवार होंगे।
भाजपा ने तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष पोन राधाकृष्णन को कन्याकुमारी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है और कुप्पुरामाउ को रामनाथपुरम से टिकट दिया है। स्वरूप प्रसाद घोष पश्चिम बंगाल के जाधवपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार होंगे। पार्टी ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनावों के लिए छह उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा की है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 22, 2014, 00:27