Last Updated: Sunday, March 9, 2014, 23:57

रांची : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज यहां दावा किया कि आगामी आम चुनावों में केन्द्र में सत्तारूढ कांग्रेस की अब तक की सबसे बुरी हार होगी तथा वह सौ सीटों तक भी नहीं पहुंच सकेगी और यह निश्चित है कि भाजपा सबसे बड़ी जीत प्राप्त कर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर नयी सरकार का गठन करेगी। आडवाणी ने आज शाम यहां गुजरात के पूर्व राज्यपाल दिवंगत भाजपा नेता कैलाशपति मिश्र की स्मृति में ‘कैलाश जी के संग-स्मृति के क्षण’ स्मारिका का विमोचन करते हुए यह दावा किया।
उन्होंने कहा, ‘‘सोलहवीं लोकसभा के लिए होने जा रहे चुनावों के अवसर पर देश में बने राजनीतिक माहौल को देखकर मेरा विश्वास है कि इस बार हर हाल में भाजपा के नेतृत्व में ही केन्द्र में सरकार गठित होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने 1951-52 से लेकर देश के सभी आम चुनाव देखे हैं। अपने अनुभव के आधार पर यह विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस बार के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को अब तक की सबसे अधिक लोकसभा सीटें मिलेंगी। अब तक भाजपा को सर्वाधिक 182 लोकसभा सीटें ही 1998 और 1999 में मिली थीं लेकिन इस बार इससे बहुत अधिक सीटें पार्टी को मिलेंगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस इन चुनावों में सौ सीटों तक भी नहीं पहुंच सकेगी। उसे इतनी कम सीटें मिलेंगी जितनी कभी नहीं मिलीं। वर्ष 1977 की कांग्रेस विरोधी लहर में कांग्रेस का उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली और पंजाब जैसे राज्यों में पूरी तरह सफाया हो गया था और इन सभी राज्यों में उसका खाता भी नहीं खुल सका था। आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की स्थिति इससे भी बदतर होगी।’’ आडवाणी ने कांग्रेस के वर्तमान हालात पर व्यंग्य करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस की इतनी दुर्गति करने में सबसे अधिक किसी ने मेहनत की है तो वह कांग्रेस के लोगों ने ही की है। इस बार जनता भाजपा को केन्द्र की सत्ता में लाने का मन बना चुकी है।’’
आडवाणी ने कहा, ‘‘भाजपा की अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार ने 1998 से 2004 तक छह वषरें में करिश्मा कर दिया था और इस बार जनता ने करिश्मा करने वाली भाजपा को ही फिर से सत्ता में लाने का मन बना लिया है।’’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की रैलियों में समस्त देश में उमड़ रही भीड़ की ओर इशारा करते उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव अभियान में रैलियों में इतनी बड़ी भीड़ नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि एक चैनल पर पिछले एक वर्ष में आये ‘प्रधानमंत्री’ श्रंखला को देखने वाले भी जानते हैं कि देश में अब तक हुए 14 प्रधानमंत्रियों में वाजपेयी जैसा कोई दूसरा प्रधानमंत्री नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आज भी लोग चाहते हैं कि देश में वाजपेयी जी जैसी सरकार आ जाये।
आडवाणी ने कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में देशभक्त लोग भरे हुए हैं और उन्हें गौरव है कि वह इस संगठन से 1942 से ही जुड़े हुए हैं। तेलंगाना अलग राज्य बनाने में हुई हिंसा के लिए उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए झारखंड, उत्तराखंड तथा छत्तीसगढ़ राज्यों का वाजपेयी सरकार द्वारा शांति पूर्वक गठन किये जाने का जिक्र किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 9, 2014, 23:57