Last Updated: Thursday, March 13, 2014, 08:26

नई दिल्ली : भाजपा आज लोकसभा चुनाव के संदर्भ में 150 उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। पार्टी पहले ही विभिन्न राज्यों के लिए उम्मीदवारों की दो सूची में 106 उम्मीदवारों की घोषणा की चुकी है।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व केंद्रीय चुनाव समिति बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के उम्मीदवारों के विषय पर विचार कर सकती है और उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।
सूत्रों ने कहा कि आज लालकृष्ण आडवाणी, नरेन्द्र मोदी और सुषमा स्वराज के अलावा मुरली मनोहर जोशी की सीट को भी अंतिम रूप दिया जा सकता है और मोदी के गुजरात से चुनाव लड़ने की संभावना है। आडवाणी, राजनाथ, मोदी, अरूण जेटली, सुषमा स्वराज और जोशी समेत अन्य नेता बैठक में पार्टी उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 13, 2014, 08:26