Last Updated: Tuesday, December 17, 2013, 13:03
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को आश्वसन देते हुए कहा कि वह देश को मजबूत लोकपाल देने के प्रति कृत संकल्प हैं। राहुल ने अन्ना को लिखी चिट्ठी में कहा कि हम देश को एक मजबूत लोकपाल व्यवस्था देने के लिए कृत संकल्प हैं। उनका यह खत मंगलवार को मीडिया में जारी हुआ है।
अन्ना द्वारा रविवार को भेजे गए खत के जवाब में राहुल ने कहा कि हम आपकी भूमिका का स्वागत करते हैं और आपके सहयोग के प्रति आभारी हैं। अन्ना ने खत में लिखा था कि वह लोकपाल विधेयक पर राहुल के बयान का स्वागत करते हैं। उन्होंने राहुल से राज्यसभा की चयन समिति की सिफारिश को लोकपाल विधेयक में शामिल करने का अनुरोध किया था।
अन्ना ने कहा कि मैं आपकी प्रतिबद्धता का स्वागत करता हूं। मैं चयन समिति की सिफारिश के साथ-साथ लोकपाल विधेयक को मजबूत बनाने वाले अन्य बिंदुओं को इसमें शामिल किए जाने का अनुरोध करता हूं। राज्यसभा में लोकपाल विधेयक मंगलवार को पेश किए जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 17, 2013, 13:03