Last Updated: Friday, December 13, 2013, 13:16

नई दिल्ली : बहुचर्चित लोकपाल एवं लोकायुक्त विधेयक को आज सरकार ने राज्यसभा में चर्चा के लिए रख दिया लेकिन महंगाई के मुद्दे पर सपा के सदस्यों के हंगामे के कारण उच्च सदन में भोजनावकाश के पहले इस पर चर्चा शुरू नहीं हो सकी।
सभापति हामिद अंसारी ने लोकपाल विधेयक पर चर्चा के लिए सदन में दोपहर ढाई बजे से होने वाले गैर सरकारी कामकाज को स्थगित करने की घोषणा की। सपा नेता नरेश अग्रवाल ने व्यवस्था के सवाल के नाम पर गैर सरकारी कामकाज को स्थगित करने की सभापति की घोषणा का विरोध किया। हालांकि उपसभापति ने उनकी इस आपत्ति को नकार दिया।
सपा सदस्यों के महंगाई के मुद्दे तथा विभिन्न दलों के अन्य मुद्दों पर हंगामे के कारण आज भोजनावकाश से पहले सदन की बैठक दो बार स्थगित की गयी। एक बार के स्थगन के बाद दोपहर बारह बजे बैठक फिर शुरू होने पर प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने लोकपाल एवं लोकायुक्त विधेयक को चर्चा के लिए सदन के पटल पर रखा।
उन्होंने जैसे ही इस विधेयक के बारे में बोलना शुरू किया, सपा सदस्यों ने महंगाई के मुद्दे पर आसन के समक्ष आकर नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के कारण नारायणसामी की बात सुनी नहीं जा सकी। हंगामे के बीच ही भाजपा के उपनेता रविशंकर प्रसाद ने भी अपने स्थान से उठकर कुछ कहना चाहा लेकिन वह भी अपनी बात नहीं कह पाये। हंगामा थमते न देख उपसभापति ने बैठक को दोपहर ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 13, 2013, 08:48