लोकपाल बिल पर मुलायम से मिले प्रधानमंत्री

लोकपाल बिल पर मुलायम से मिले प्रधानमंत्री

लोकपाल बिल पर मुलायम से मिले प्रधानमंत्री  नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकपाल विधेयक पर समाजवादी पार्टी (सपा) का समर्थन हासिल करने की कोशिश के तहत मंगलवार को सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह से मुलाकात की।

सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस बैठक में उपस्थित थे। सोनिया संसद के शीतकालीन सत्र में विधेयक को पारित कराने को लेकर आशावादी नजर आईं।

सपा राज्यसभा में कार्यवाही बाधित कर रही है, जहां लोकपाल विधेयक को पेश किया जाना है। पांच दिसंबर से शुरू हुआ संसद का सत्र 22 दिसंबर को समाप्त होने वाला है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 17, 2013, 12:55

comments powered by Disqus