Last Updated: Tuesday, December 17, 2013, 12:57
नई दिल्ली: संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ लोकपाल विधेयक पर चर्चा की है और पार्टी को मंगलवार को राज्यसभा में सर्वसम्मति से विधेयक के पारित होने की उम्मीद है। कमलनाथ ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा कि हमने लोकपाल पर अपने रुख को लेकर सपा से बातचीत की है और हमें उम्मीद है कि हम राज्यसभा में सर्वसम्मति से विधेयक पास करा लेंगे।
उन्होंने कहा कि लोकपाल पर कांग्रेस का रुख स्पष्ट है और पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यह साफ कहा है कि विधेयक किसी भी परिस्थिति में पास होगा। उन्होंने कहा कि हम सर्वसम्मति से इसे आज (मंगलवार को) पारित कराने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 17, 2013, 12:57